जिस्म कि पढ़ाई

जिस्म

शारीरिकी, शारीर, व्ययच्छेदविद्या या शरीररचना-विज्ञान (अंग्रेजी:Anatomy), जीव विज्ञान और आयुर्विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत किसी जीवित (चल या अचल) वस्तु का विच्छेदन कर, उसके अंग प्रत्यंग की रचना का अध्ययन किया जाता है। अचल में वनस्पतिजगत तथा चल में प्राणीजगत का समावेश होता है और वनस्पति और प्राणी के संदर्भ में इसे क्रमश: पादप शारीरिकी और जीव शारीरिकी कहा जाता है। जब किसी विशेष प्राणी अथवा वनस्पति की शरीररचना का अध्ययन किया जाता है, तब इसे विशेष शारीरिकी (अंग्रेजी:Special Anatomy) अध्ययन कहते हैं। जब किसी प्राणी या वनस्पति की शरीर रचना की तुलना किसी दूसरे प्राणी अथवा वनस्पति की शरीर रचना से की जाती है उस स्थिति में यह अध्ययन तुलनात्मक शारीरिकी (अंग्रेजी:Comparative Anatomy) कहलाता है। जब किसी प्राणी के अंगों की रचना का अध्ययन किया जाता है, तब यह आंगिक शारीरिकी (अंग्रेजी:Regional Anatomy) कहलाती है।

Major Branches included in study

Others

शरीर रचना नामावली

सिर (head)


इलाका (AREAS)

शाहरग (ARTERIES) AND रग (VEINS)

अङ्ग् (ORGANS) एवं मांस पेशी

हड्डी (Bones)

NERVES

MUSCLES

गर्दन (neck)


अङ्ग् (ORGANS)

क्षेत्र (AREAS)

शाहरग (ARTERIES) और रग (VEINS)

हड्डी (bones)

छाती या सीना (THORAX)


क्षेत्र (AREAS)

हड्डी (BONES)

अङ्ग् (ORGANS)

उदर या तोंद (ABDOMEN)


क्षेत्र (AREAS)

अङ्ग् (ORGANS)

शाहरग (ARTERIES) और रग (VEINS)

हड्डी (BONES)

ऊर्ध्व अङ्ग् (UPPER LIMB)


क्षेत्र (AREAS)

तंत्रिका या नस (NERVES)

शाहरग (ARTERIES) और रग (VEINS)

हड्डी (BONES)

निम्न अङ्ग् (LOWER LIMB)


क्षेत्र (AREAS)

शाहरग (ARTERIES) और रग (VEINS)

तंत्रिका या नस (NERVES)

हड्डी (BONES)

पीठ या पृष्ठ (BACK)


तंत्रिका रचना शास्त्र